ChhattisgarhPolitics
निर्दलीय प्रत्याशी बोले – बेटी की शादी में पंद्रह मिनट के लिए जाऊँगा
![](/wp-content/uploads/2025/02/IMG_3661-780x470.jpeg)
निर्दलीय प्रत्याशी विमल गुप्ता ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि कल सात फरवरी को मेरी बेटी की शादी है। शादी में मैं केवल पंद्रह मिनट के लिए जाऊंगा ।दरअसल विमल गुप्ता को कांग्रेस ने इस बार अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है।
![](/wp-content/uploads/2025/02/IMG_3663-1-768x1024.jpeg)
इस बार इंदिरा गांधी वार्ड 27 से कांग्रेस ने दलजीत चावला को अपना उम्मीदवार बनाया है ।विमल ने मीडिया के सामने आकर यह आरोप लगाया है कि दलजीत ने अपना ओबीसी सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है । जिसकी शिकायत एक जागरूक मतदाता ने इलेक्शन कमिशन में की है।
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)