मद्देड सरपंच पर चल रहे जांच का हवाला देकर उसकी पत्नी का नामांकन निरस्त करने की गई शिकायत
बीजापुर । मद्देड ग्राम पंचायत में सरपंच सन्ड्रा समैया और सचिव सुधाकर कोड़े द्वारा सरकारी राशि के गड़बड़ी के मामले में चल रहे जांच काे लेकर आज बुधवार काे त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी से शिकायत की गई है। सरपंच सन्ड्रा समैया पर ग्राम पंचायत के 14 वें और 15 वें वित्त योजना की राशि में गड़बड़ी करते हुए अपने फर्जी बिल लगाकर लाखों की राशि के बंदरबांट का आराेप है। उक्त भ्रष्टाचार को आधार बनाकर रिटर्निंग अधिकारी से सरपंच की पत्नी के नामांकन को निरस्त करने की मांग की गई है।
रिटर्निंग अधिकारी से की गई शिकायत के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 में ग्राम पंचायत मद्देड़ अंतर्गत सरपंच के पद पर श्रीमती सण्ड्रा शारदा पति सण्ड्रा सम्मैया नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है उक्त नाम निर्देशिका में आपत्ति करते हुए बताया गया है कि सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सण्ड्रा शारदा के पति सण्ड्रा सम्मैया के नाम अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग भोपालपटनम में वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्रकरण में वसूली प्रक्रियाधीन है। 15 वें वित्त मद अन्तर्गत शासकीय राशि के गड़बड़ी मामले में जांच चल रहा है, तथा तत्कालीन सरपंच सण्ड्रा सम्मैया के कार्यकाल में शासकीय भूमि को कब्जा कर स्वयं के नाम पर आबादी पट्टा बनवाया हैं। जो कि पंचायत निर्वाचन नियमों में दर्शित बिन्दुओं के आधार पर संबंधित के धर्मपत्नि का सरपंच के पद के लिए योग्य नहीं है। अतः इनकी अंकसूची एवं जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन / जांच किया जाए।