ChhattisgarhPoliticsRegion

भाजपा घटिया राजनीति कर रही, क्या एक ग़रीब, पीड़ित व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता – विक्रम मंडावी

Share


बीजापुर। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने बुधवार को प्रेस क्लब भवन में पत्रकाराें से कहा कि पूर्व मंत्री महेश गागडा एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष घासीराम नाग के द्वारा प्रेस वार्ता कर कलेक्टर बीजापुर को एक पत्र लिखा गया था। जिसमें उन्होंने विधायक विक्रम मंडावी के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि विधायक विक्रम मंडावी के द्वारा नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में लोगों को भयादोहन किया जा रहा है। जिस पर प्रेस वार्ता के माध्यम से विधायक विक्रम मंडावी ने महेश गागड़ा से पूछते हुए कहा कि चुनावों में विक्रम मंडावी लोगों को कैसे भयादोहन कर रहा है, इसके बारे में भाजपा नेता प्रमाणिक तथ्यों के साथ जनता को बताए। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि भाजपा नेता महेश गागड़ा और भाजपा के जिला अध्यक्ष के पास ऐसा कोई प्रमाण नहीं है। ये लोग सिर्फ चुनावों में हार के डर से बचने के लिए घटिया राजनीति कर रहे हैं। उन्हाेने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने हुए क्या एक ग़रीब, पीड़ित व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता ? क्या ग़रीबों को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है? उन्हाेने कहा कि भाजपा कभी ग़रीब, शोषित, वंचित व्यक्तियों के साथ खड़ी नहीं रही यह सच्चाई आज लोगों के बीच दिख गया।
उन्हाेने कहा कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के द्वारा यह कहना कि वर्तमान में जो पंचायत चुनाव हो रहे हैं उसमें गंगालूर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी सोमलू हेमला को नक्सली से जोड़कर नक्सली पर्चा दिखाते हुए सोमलू हेमला को नक्सल समर्थक कहा जा रहा है। जो कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए सरासर झूठ, भ्रम और अफ़वाह फैलाने का काम महेश गागड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग कर रहे हैं। उन्हाेने कहा कि एक ग़रीब व्यक्ति जिसके घर को साजिस करके तोड़ा गया वह व्यक्ति लोकतंत्र के महान पर्व में चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब घर तोड़ा गया था तब यही भाजपा के जिला अध्यक्ष घासीराम नाग सहित तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने गंगालूर पहुंचकर सोमलू हेमला को न्याय दिलवाने की मांग करते हुए गंगालूर में धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया गया और फिर वही सोमलू हेमला न्याय की मांग करते हुए चुनाव लड़ने का फ़ैसला करता है, तो अब सोमलू हेमला भाजपा नेता महेश गागड़ा, जिला अध्यक्ष घासीराम और तमाम भाजपा नेताओं की नज़रों में नक्सली समर्थक हो जाता है।
विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के द्वारा यह कहना कि कांग्रेस में अपराधी व्यक्ति चुनाव लड़ रहे है ? इस पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा महेश गागड़ा और भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि वे कौन-कौन व्यक्ति है जो कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे है, उनका नाम वे सार्वजनिक करें। लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है यदि उसे माननीय न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया हो। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में महेश गागड़ा को नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले अपने पार्टी को देखे और फिर अपने आप को देखें। महेश गागड़ा स्वयं 302 के प्रकरण में जेल गए। उन्हाेने कहा कि बीजापुर के एक हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर जिसे लोग ब्लैक मैलर भी कहते हैं, उनके साथ महेश गागड़ा का क्या संबंध है जो कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के साथ सार्वजनिक तौर पर हर जगह उनके साथ घूमते रहता है। उन्हाेने कहा कि महेश गागड़ा और उनके नेता सिर्फ और सिर्फ चुनावी हार और लोगों को बदनाम करने की नियत से किया गया काम है और कुछ नहीं। प्रेस वार्ता के दौरान जेसीसी (जे) के संभागीय उपाध्यक्ष विजय झड़ी, सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी, जिला पंचायत गंगालूर के अभ्यर्थी सोमलू हेमला और मंगू हेमला मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button