ChhattisgarhRegion

बालको एवं वृद्धजनों के लिए बनेगा एक और आश्रय स्थल – डॉ. रमन

Share


रायपुर। कचहरी चैक स्थित बाल आश्रम के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह थे। इस दौरान कार्यक्रम में सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री एवं विधायक छ.ग. शासन, माननीय राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, श्री गोकुल दास डागा, श्री देवीचंद श्रीश्रीमाल, डॉ. श्री कमलेश्वर अग्रवाल, श्री मदन लाल तालेड़ा, श्री रुपचंद श्रीश्रीमाल, श्री नरेशचंद्र गुप्ता, श्री विजय दानी, डॉ. श्री सुरेश शुक्ला, श्री राजकिशोर नत्थानी, श्री गोवर्धनदास डागा जी, श्री निखिल अम्बिलकर, श्री हरिवल्लभ अग्रवचाल आदि उपस्थित थे। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी संघ के श्री मुरली मनोहर खंडेलवाल भी मौजूद रहे। इसके अलावा पी.जी डागा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ संगीता घई एवं समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.डी. दीवान एवं समस्त स्टाफ, बाल आश्रम के अधीक्षक श्री अनिल चंद्राकर एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार श्री रवि भोई जी एवं डॉ किशोर अग्रवाल जी कार्यक्रम में थे।

बालको एवं वृद्धजनों के लिए बनेगा एक और आश्रय स्थल - डॉ. रमन
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह संस्था निरंतर आगे बढ़ते हुए ऐसे बच्चों का पालन पोषण कर रही है जो माता-पिता विहिन है। संस्था में ऐसे बच्चों को आश्रय देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है। संस्था के द्वितीय तल पर 6000 वर्गफीट में नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूॅ यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास जी अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था 100 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई थी उस समय एक मजदूर परिवार में माता-पिता की सड़क दुघर्टना में मृत्यू हो गई थी जिनके बच्चों को आश्रय देने के लिए इस संस्था की स्थापना हुई थी। यह संस्था जिसका स्व. महंत लक्ष्मी नारायण दास जी ने एक छोटे से पौधे के रुप में बीजारोपण किया था वह आज एक विशालकाय वृक्ष के रुप में परिवर्तित हो चुकी है जिसकी छाया में सैकड़ों-हजारों बच्चें रह चुके हैं एवं अपना भविष्य सफल बना चुके हैं।

बालको एवं वृद्धजनों के लिए बनेगा एक और आश्रय स्थल - डॉ. रमन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुप में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष छ.ग. शासन डॉ रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी एक – दो संस्था ही हैं जिसने अपनी स्थापना के 100 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किए हों । इस संस्था के संस्थापक सदस्यों महंत लक्ष्मी नारायण दास, माधवराव सप्रे, सेठ शिवदास डागा, सेठ बालकृष्ण नत्थानी इत्यादि ने इस संस्था की नींव रखी संस्था प्रारम्भ में आर्थिक रुप से सुदृंढ नहीं थी इसलिए छ.ग. के पारम्पिक परम्परा छेर-छेरा का अनुगमन करते हुए दान इत्यादि एकत्र कर संस्था का संचालन किया जाता था। इस संस्था में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के चरण पड़े हैं। यह संस्था मंदिर के समान पवित्र है और मैं तो यह कहूॅगा कि यह मात्र एक संस्था नहीं है बल्कि एक आंदोलन है। संस्था के सदस्य श्री नरेशचंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह को यह जानकारी दी कि निकट भविष्य में बाल आश्रम समिति के द्वारा एक ऐसी संस्था प्रारम्भ करने की योजना है जिसमें बालक एवं वृद्धजनों को संयुक्त रुप से आश्रय एंप संरक्षण प्रदान किया जा सके एवं सहयोग मांगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि आपके पवित्र उद्देश्य को सफल बनाने में मेरे द्वारा जो भी सहयोग हो सकेगा मैं वो करुंगा साथ ही मुख्यमंत्री से भी अपील करुंगा कि वे आपके इस कार्य को परा करने में सहयोग प्रदान करें।

बालको एवं वृद्धजनों के लिए बनेगा एक और आश्रय स्थल - डॉ. रमन

बाल आश्रम, राष्ट्रीय विद्यालय एवं पी.जी.डागा कन्या महाविद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट स्वरुप प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। डॉ रमन सिंह ने बाल आश्रम के बच्चों को भी अपना आशीवार्द प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में बाल आश्रम समिति के सचिव श्री राजकिशोर नत्थानी के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह, विशेष अतिथियों कार्यक्रम में उपस्थित समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button