विस्फोटक के साथ 1 लाख के इनामी दो नक्सली गिरफ्तार
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवान जब सर्च ऑपरेशन के दौरान केरलापाल थाना से सुरक्षाबलों का संयुक्त बल सिरसेट्टी और गडग़ड़पारा इलाके की ओर सर्चिंग अभियान पर रवान हुए थे। अभियान के दौरान 2 संदिग्धों मुचाकी देवा और मुचाकी जोगा को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, इनकी तलाशी में उनके कब्जे से एक टिफिन बम दो डेटोनेटर और कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने यह स्वीकार किया कि वे नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं, गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए बम लगाने की उनकी योजना थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली मुचाकी जोगा प्रतिबंधित नक्सली संगठन गोगुंडा पंचायत के तहत चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) का कमांडर के रूप में सक्रिय रहा, जबकि मुचाकी देवा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा। इनके कब्जे से 3 किलोग्राम वजनी एक टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो डेटोनेटर और कॉर्डेक्स वायर (बमों में इस्तेमाल होने वाला) जब्त किया गया। गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के विरूद्ध केरलापाल थाना में कार्यवाही उपरांत आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।