ChhattisgarhPoliticsRegion

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे छत्तीसगढ़ , श्री चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में होंगे शामिल

Share


रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ आगमन होगा। श्री शाह दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ हैलीपैड आएंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे।
श्री अमित शाह जी श्री चंद्रगिरी तीर्थ में दोपहर 1.10 बजे पधारेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रम के तहत आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। दोपहर 2.10 बजे से 2.40 मिनट तक श्री अमित शाह जी विद्यायतन समाधि स्मारक चन्द्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आयोजित विनयांजलि समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्वात श्री अमित शाह जी सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 2 .50 बजे छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ से अपराह्न 3.45 बजे पर माना रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button