सिंटर प्लांट-3 में अंजनाद्री गार्डन का उद्घाटन
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 विभाग में रचनात्मकता और सहयोगात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किए गए रचनात्मक स्थान अंजनाद्री गार्डन का उदघाटन तत्कालीन कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार द्वारा कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) श्री राकेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। एसपी-3 बिरादरी के सामूहिक प्रयास से विभाग में इस नई सुविधा को विकसित किया गया, जो एकता और सामूहिक दृष्टिकोण का प्रतीक है।
अंजनाद्री, 100म30 मीटर में फैला एक विशाल स्थान है, जिसे एक ऐसे स्थान पर बनाया गया था जो लगभग एक दशक से कीचड़ और मलबे से भरा हुआ था। जगह को साफ करने की चुनौतियों के बावजूद, समर्पित टीमों ने अथक परिश्रम करते हुए इस कठिन कार्य को केवल दो महीने में पूरा कर लिया। अव्यवस्थित जगह से खुले क्षेत्र में तब्दील होना टीमवर्क और संसाधनशीलता के मामले में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
अंजनाद्री को एक रचनात्मक स्थान के रूप में विकसित करने का कार्य मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) श्री अनूप दत्ता के मार्गदर्शन में शुरू हुआ। नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों ने मिलकर विचार-विमर्श कर चरणबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से कार्य को पूरा किया।
इस महत्वाकांक्षी पहल का परियोजना प्रबंधन और क्रियान्वयन उप महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री एम.यू. राव द्वारा किया गया, जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक श्री अजय श्रीवास्तव व श्री विपिन मौर्य और उप प्रबंधक श्री दिनेश मानिकपुरी का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हरित स्थान, भू-दृष्यांकन और पुष्प डिजाइन का कार्य सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री आर.के. रणदीवे और सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) श्री अमीत माथुर द्वारा किया गया। संध्याकाल के बाद स्थान को नया स्वरूप प्रदान करने प्रकाश की व्यवस्था विद्युत समूह द्वारा उप महाप्रबंधक श्री विवेक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ प्रबंधक श्री के.के. वर्मा, सहायक महाप्रबंधक श्री दीपक गुप्ता और वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-3) श्री अरुणेश शर्मा ने किया।