सेल-एनटीपीसी ने यूथ हॉस्टल को दी एंबुलेंस, छत्तीसगढ़ इकाई ने जताया आभार
भिलाई। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वायएचएआई) राउरकेला यूनिट को एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) से एक एम्बुलेंस प्रदान की गई है। बसंत पंचमी के अवसर पर निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) तहत यह पहल की गई है। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई ने एनएसपीसीएल की पहल का स्वागत करते हुए इसे अनुकरणीय बताया है।
वायएचएआई छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राउरकेला इकाई के अध्यक्ष प्रताप कुमार स्वैन, उपाध्यक्ष जी.एन. श्रीवास्तव और संगठन सचिव सरोज पटनायक ने यह एम्बुलेंस प्राप्त की। जिसमें वायएचएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जौहरी और ओडिशा राज्य अध्यक्ष पी.एन.दवे का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन रहा। वाईएचएआई छत्तीसगढ़ राज्य शाखा अध्यक्ष– सुनील विश्नोई, उपाध्यक्ष–सतीश शुक्ला, हुकुमचंद जैन, शैलेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष–वरुण जैन, चेयरमैन-संदीप सेठ, सचिव–के.सुब्रमण्यम एवं भिलाई इकाई के अध्यक्ष–ऋषिकांत तिवारी, चेयरमैन–के.सुब्रमण्यम, सचिव–सुबोध देवांगन एवं अन्य सदस्यों ने सेल-एनटीपीसी की इस पहल पर आभार जताया है। वाईएचएआई पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में छत्तीसगढ़ इकाई के लोक महत्व से जुड़े कार्यक्रमों में भी सेल-बीएसपी और एनटीपीसी प्रबंधन का सहयोग अवश्य मिलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य शाखा एवं भिलाई इकाई राउरकेला यूनिट को इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत साधुवाद प्रेषित किया है।