ChhattisgarhCrimeRegion

कोरबा में चोरी कर जेवर को रायपुर में बेचने आया युवक गिरफ्तार

Share


रायपुर। कोरबा के बांकी मोगरा के रहने वाले चोर ने वहां से जेवरों को चोरी कर बेचने के लिए रायपुर आया था कि कल रात पेट्रोलिंग के दौरान मौदहापारा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश मानिकपुरी बताया। पुलिस ने धारा 35 (1+4) के तहत मामला दर्ज कर कुसमुंडा पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।
पूछताछ में उसने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र में चोरी कर सामान को बेचने के लिए रायपुर आया था। उससे सोने का नेकलेस, 1-1 जोड़ी झुमका बाली, 1 जोड़ी सोने का आर्टिफिशियल अंगूठी, 1 सोने का मांग टीका, 1 सोने का लॉकेट माला 8 मोती लगा है, पायल 07 चांदी का सिंदूर रखने का डिब्बा 01 चांदी का दीया 02 चांदी का बिछिया 2 जोड़ी चांदी का चम्मच 02 नग चांदी का कटोरी, चांदी का चूड़ी बच्चों का 5 जोड़ी, चांदी का चाबी गुच्छा 02 चांदी का सिक्का 01, 207 का सिक्का तथा 1 नग मोबाईल 01 एयर फोन 01 स्मार्ट वॉच (कुल कीमत 1.50 लाख) बरामद किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button