ChhattisgarhRegion

बस्तर पुलिस ने 225 लोगों को हेलमेट प्रदान कर किया सम्मानित

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले की पुलिस के द्वारा 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान जिला बस्तर पुलिस द्वारा आम जनता को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में आज सोमवार को गुड सेमेरिटन (सड़क दुर्घटना के घायलों को मदद करने वाले) कुल 111, उत्कृष्ट प्रतिभागी छात्र-छात्राएं जिन्होने यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये कुल 63 छात्र-छात्राओं, सड़क सुरक्षा मितान कुल 18, यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दरम्यान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 10 तथा सड़क पर चलते हुए हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले कुल 23 लोगों को इस तरह से कुल 225 लोगों को कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बस्तर संभाग कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर बस्तर हरीश एस, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा द्वारा नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।
हेलमेट वितरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ दोपहिया वाहन चलाते समय आम जनता को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना। ताकि सड़क दुर्घटना एवं उससे होने वाले मौतों से लोगों की जान बचाई जा सके। यातायात जागरूकता के दरम्यान सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यातायात से संबंधित प्रतियोगिता-निबंध, भाषण, रंगोली, वाद-विवाद, क्विज, ड्रॉईंग एण्ड पेंटिंग, स्लोगन में सम्मिलित हुए थे। जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागी रहे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ नि:शुल्क हेलमेट देने का उद्देष्य बच्चों में यातायात के प्रति जागरूक करना और आने वाले समय में अधिक से अधिक स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं ऐसे प्रतियोगिता में सम्मिलित होने आकर्षण हेतु प्रोत्साहित करना। उत्कृष्ट प्रतिभागी स्कूली छत्र-छात्राओं को जब प्रषस्ति पत्र के साथ नि:शुल्क हेलमेट प्राप्त होने पर बच्चों में काफी उत्सुकता एवं खुशी की लहर देखी गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button