ChhattisgarhCrimeRegion
1 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। ग्राम गोतियारडीह उपरवारा मोड़ के पास दो युवकों को 1 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स टास्क टीम ने मुखबीर की सूचना पर उपरवारा मोड़ पर धमतरी से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा । पूछताछ में अपना नाम महेन्द्र वर्मा 27 वर्ष निवासी वार्ड नं0 10 उपरपारा, विवेक वर्मा 25 वर्ष निवासी ग्राम अल्दा तिल्दा नेवरा बताया। तलाशी लेने पर उनके पास रखी प्लास्टिक की थैली में गांजा मिला। जो वजन में 01 किलो 600 ग्राम था। पुलिस ने गांजा, बाइक सी जी/04/एम टी/1386 तथा 01 मोबाईल फोन कुल कीमत 80,000 रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया ।