ChhattisgarhCrimeRegion
बारसूर के डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें जलकर खाक
दंतेवाड़ा। रविवार की अलसुबह बारसूर में स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री में रखे मशीनें बुरी तरह जल गई और वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। आग से फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृति राजनाला ने बताया कि रविवार तड़के फैक्ट्री में आगजानी हुई। इस हादसे का संभावित कारण विद्युत शार्ट सर्किट था। आगजनी में मशीनों के साथ बैग और कपड़े भी आ गए थे। उक्त समान पूर्ण रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है फिलहाल कितने का नुकसान हुआ है यह अभी तक पता नहीं चल सका है।