ChhattisgarhPoliticsRegion

पंचायत चुनाव में नामांकन भरने से रोकने वाले तिल्दा जनपद उपाध्यक्ष मनहरे व साथियों के खिलाफ मामला दर्ज

Share


रायपुर। पंचायत चुनाव में नामांकन भरने से रोकने, अपहरण और बंधक बनाने के मामले में तिल्दा पुलिस ने तिल्दा जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे के खिलाफ धारा 112 (2), 140 (3), 296, 3 (5) व 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त आरोप नामांकन दाखिल करने जाने वाले योगेश दास गुरू गोसाईं दर्ज करवाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश दास गुरू गोसाईं (28) ने शनिवार की देर शाम थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि दोपहर पंचायत चुनाव का नामांकन जमा करने जनपद कार्यालय पचरी गए थे जहां तिल्दा जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे, राहुल डहरिया व साथियों ने उन्हें रोक लिया जो कि भाजपा के कार्यकर्ता बताए गए हैं। टिकेश्वर सोनू भाजपा नेता वेदराम मनहरे का सगा छोटा भाई है और उसको वेदराम मनहरे का संरक्षण प्राप्त है। इन लोगों ने उसे फार्म न भरने की चेतावनी, गाली गलौज कर धमकी दी और अपनी इनोवा कार में अपहरण कर अज्ञात स्थल पर ले गए। दो घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद नामांकन अवधि खत्म होने पर रायपुर छोड़कर भाग गए। उनके कब्जे से छूटने के बाद योगेश ने रात 9.30. बजे नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button