नगरीय निकाय चुनाव के लिए ली उम्मीदवारों की बैठक, ईव्हीएम का कराया गया डेमोंस्ट्रेशन
बालोद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के उम्मीदवारों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री सुरेश कुमार शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी श्री सुरेश साहू, श्रीमती प्रतिभा ठाकरे झा, श्रीमती प्राची ठाकुर, श्री रामकुमार सोनकर, श्री शिवनाथ बघेल के अलावा नगरीय निकाय निर्वाचन के उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में श्री कौशिक ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचनों के दौरान अन्य राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकॉर्ड और कार्यों तक ही सीमित होनी चाहिए। चुनाव प्रचार संबंधी कार्यक्रम, सभा, जुलूस इत्यादि के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रस्तावित सभाओं के आयोजन स्थल और समय की पूरी जानकारी देनी होगी और सभी आवश्यक अनुमति पर्याप्त समय पहले ले ली जाए। प्रस्तावित सभाओं के लिए लाउडस्पीकर या ऐसी किसी अन्य सुविधा के प्रयोग के लिए अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए। किसी भी जुलूस की शुरूआत और समाप्ति का समय और स्थान और इस जुलूस के मार्ग को पहले ही तय किया जाना चाहिए और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से अग्रिम अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए। उन स्थानों, जहां से जुलूस गुजरना है, में लागू यातायात विनियमों और प्रतिबंध आदेशों का पता लगाना चाहिए और उनका पूर्णत: पालन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने आशा व्यक्त किया कि बालोद जिले में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी के सहयोग से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न होगा। इस अवसर पर ईव्हीएम का डेमोंस्ट्रेशन कर ईव्हीएम के संबंध में विस्तृत जानकारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों को प्रदान की गई।