ChhattisgarhCrimeRegion

बस्तर संभाग में 1 फरवरी 2025 तक 32 दिनों में 36 हार्डकोर नक्सली मारे गये – सुन्दरराज पी.

Share


जगदलपुर। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप बस्तर संभाग के नक्स्ल प्रभावित इलाकों में शनिवार 1 फरवरी को मारे गये 8 नक्सलियों सहित विगत 32 दिनों में कुल 36 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये। उन्होने बताया कि नक्सलियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बलों के द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है द्य विगत 4-5 दशकों से बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विश्वास के दुश्मन बने नक्सली संगठन अपनी अंतिम सांस ले रहा है। क्षेत्र की जनता के जानमाल की रक्षा करने के दायित्वों का पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा अपनी जान की परवाह नही करते हुये पूर्ण समर्पित भाव से कार्य निर्वहन किया जा रहा है।
उल्लेखनिय है कि 2025 में नक्सली विरोधी अभियान तेज किया गया है। शनिवार 1 फरवरी को हुई मुठभेड़ के साथ ही इस वर्ष 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में एक फरवरी तक मारे गए नक्सलियों की संख्या 55 पहुंच चुकी है। वहीं वर्ष 2024 में कुल 239 नक्सली मारे गए थे। एक फरवरी 2025 तक छत्तीसगढ़ राज्य में हुए कुल 6 मुठभेडों एवं उसमें मारे गए नक्सलियों में, 1 फरवरी को गंगालूर थान क्षेत्र के कोरचोली-तोड़का के जंगल में 8 नक्सली ढेर हुए। 21 जनवरी को गरियाबंद मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए । 16 जनवरी को बीजापुर मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए। 4 जनवरी को अबूझमाड़ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए। 3 जनवरी को गरियाबंद के कांडेसर में 3 नक्सली ढेर हुए। 2 जनवरी को बीजापुर मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए। उक्त 6 मुठभेड़ों के दौरान 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान बलीदान हो गये। वहीं 6 जनवरी को नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में जवानों की वाहन चपेट में आने से 8 जवान बलीदान हो गये, इसके साथ ही एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।
छत्तीसगढ़ में साल भर में हुए मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं, 7 बड़े नक्सली कैडरों में जयराम उर्फ चलपति सीसीएम, 1 करोड़ रुपए इनामी निवसी आंध्र प्रदेश। दामोदर एससीएम, 50 लाख रुपए इनामी निवासी तेलंगाना। नीति उर्फ निर्मला डीकेएसजेडसी , 25 लाख रुपए इनामी निवासी छत्तीसगढ़। रूपेश, डीकेएसजेडस 25 लाख रुपए इनामी निवासी महाराष्ट्र। दसरू डीकेएसजेडस, 25 लाख रुपए इनामी निवासी ओडिशा। रणधीर, डीकेएसजेडस, 25 लाख रुपए इनामी निवासी तेलंगाना। जोगन्ना, डीकेएसजेडस 25 लाख रुपए इनामी निवासी तेलंगाना, इसमें शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button