ChhattisgarhRegion

रविवि का वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी, 1 मार्च से शुरु होगी परीक्षा

Share


रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय ने अपनी वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के दूसरे और तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षा पुराने पैटर्न के तहत आयोजित की जाएगी और यह मई तक चलेगी।
इस बार पहले सेमेस्टर के छात्रों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षा देनी होगी। एनईपी के अंतर्गत पहले सेमेस्टर की परीक्षा का पैटर्न अलग होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को तैयारी करनी होगी।परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारियां और नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किए जाएंगे।छात्रों को परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या नोटिफिकेशन पर नजर रखनी चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button