रायपुर। कस्टम मिलिंग स्कैम प्रकरण अपराध क्रमांक-01/2024 में शनिवार को मनोज सोनी एवं रोशन चन्द्राकर के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 120बी, 384 एवं 409 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018) की धारा 11, 13 (1) (क), 13(2) के अंतर्गत माननीय विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में 3,500 पेज का अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। दोनों आरोपी अभी न्यायिक अभिरक्षा में है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।