मीनल चौबे ने चेंबर ऑफ कामर्स से मांगा समर्थन
रायपुर। नगर निगम रायपुर से भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे अपने सीनियर नेताओं के साथ चेंबर भवन पहुंची और समर्थन मांगा। चेंबर पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए उद्योग एवं व्यापार जगत के हित से संबंधित सुझाव दिए .कृषि मंत्री रामविचार नेताम संयोजक-भाजपा घोषणापत्र समिति अमर अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भी साथ रहे।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि उद्योग एवं व्यापार जगत के हित से संबंधित सुझाव संयोजक-भाजपा घोषणापत्र समिति अमर अग्रवालको सौंपा गया। जिसमें
0- प्रदेश के पारंपरिक बाजारों को पुन: जीवित करने उनके जीर्णोद्धार करने.
0- प्रदेश के समस्त जिलों में होलसेल कोरिडोर की स्थापना.
0- रायपुर जिले में प्रस्तावित होलसेल कोरिडोर का त्वरित गति से निर्माण.
0- नवीन फुटकर बाजारों का निर्माण.
0- वन स्टेट वन लाइसेंस.
0- यूज़र चार्ज का युक्तियुक्त करण करने.
0- चेम्बर के प्रदेश कार्यालय के लिये रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु.
0- प्रदेश के समस्त जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना.
0- सरकार के पास उपलब्ध स्थानों का उचित प्रयोग.
अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेंबर के दिए सुझाव बहुत अच्छे हैं इसपर हम निश्चित रूप से क्रियान्वयन करेंगे। उहोने आगे कहा कि होलसेल कोरिडोर का निर्माण अवश्य होना चाहिए साथ ही नवीन चेंबर भवन के विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।