आप के महापौर प्रत्याशी की स्कूटी, बाईक से टकराई, पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज, नही हुआ कोई हमला
जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत झंकार टॉकीज के पास बीती रात में आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया है। उन्हें सिर और गर्दन में अंदरूनी चोटें आई हैं। इस वक्त वे जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती हैं। समीर खान के अनुसार वे देर रात रात 11 से 12 बजे के बीच स्कूटी से जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने पहले स्कूटी वाहन को टक्कर मारी फिर सिर और गर्दन पर हमला कर फरार हो गए। उन्होने बताया कि पीछे से पहले किसी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी फिर किसी भारी चीज से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वे बेसुध हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। समीर का यह भी आरोप है कि एक दिन पहले उन्हें राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों से धमकियां मिली थी, उन्हें शक है कि उन पर राजनीतिक हमला हुआ है। समीर खान ने पुलिस से मांग की है कि उस इलाके में लगे सारे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जाए और आरोपियों को पकड़ा जाए। उन्होने कहा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। उन्हें डर है कि वोटिंग से पहले कहीं उन पर दोबारा हमला न हो जाए। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
आप पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान के साथ घटी घटना पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर बताया कि मीडिया के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि आप पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान को बीती रात किसी ने झंकार टॉकीज के सामने चोटिल कर दिया है ,जिसकी सूचना थाना को प्राप्त हुआ है। मामले की जांच हेतु घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, सीसीटीवी में समीर ख़ान रात्रि लगभग 11.24 बजे उल्टी दिशा से स्कूटी से शहीद चौक की और आते दिखे, झंकार टॉकीज के पास अपने स्कूटी को अचानक अपनी बायी और मोड़ते दिखे, तभी शहीद पार्क की ओर से एक मोटर साइकिल आ रही थी, जो चालक के द्वारा गति धीमी नहीं करने के कारण समीर खान की स्कूटी से टकरा गई। जिसमें समीर खान स्कूटी से गिर गए और उन्हें सामान्य चोटे आई है। उक्त बाइक चालक की पता तलाश पुलिस कर रही है। समीर ख़ान से कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने मिलकर बात-चीत की है ,वर्तमान में समीर खान स्वस्थ एवं कुशल है।