पंचायत चुनाव में कर्मियों के आने-जाने हेतु विकासखंड मुख्यालय में वाहन व्यवस्था किया जावे – फेडरेशन
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बस्तर से भेंट कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में विसंगति पूर्ण चुनाव ड्यूटी आदेश को निरस्त करने तथा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को सभी विकासखंड मुख्यालय से आने जाने के परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था करने बाबत सहानुभूति पूर्वक कर्मचारी हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है।
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत निर्वाचन में मृत-सेवानिवृत्ति तथा सेवानिवृत्ति के निकट दिव्यांग 60 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी से पीडि़त कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, जिसे निरस्त किया जावे। इसी प्रकार किसी-किसी कर्मचारी की ड्यूटी प्रथम तथा द्वितीय चरण लगातार दोनों में चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है, इसमें भी सुधार किया जाए। प्राय: पंचायत चुनाव में चुनाव सामग्री जमा करते कर्मचारियों को रात्रि 2 से 3 तक बज जाते हैं। इस प्रकार मानसिक थकान व अर्द्धनिद्रा से पीडि़त कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय 50 से 60 किलोमीटर की दूरी स्वयं के दो पहिया वाहन से तय करने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गत विधानसभा चुनाव में इसी कारण से तीन शिक्षकों की दुर्घटना में अकाल मृत्यु हो चुकी है। इसलिए कर्मचारी के आने-जाने हेतु विकासखंड मुख्यालय में वाहन उपलब्ध कराया जावे। उन्होने बताया कि उपरोक्त मांगों पर कलेक्टर ने गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन संगठन के पदाधिकारी को दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से भेंट करने के दौरान फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ,अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आरडी. तिवारी, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, अतुल शुक्ला, संजय चौहान, अनिल गुप्ता, संजय वैष्णव, राकेश दुबे, जोगेंद्र कश्यप, मनीष श्रीवास्तव, धनंजय देवांगन, प्रमोद पांडेय, श्रीमती नीलम मिश्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।