ChhattisgarhCrimeRegion

किसान से मोबाइल लूटने वाले बिहार के दो आरोपी गिरफ्तार

Share


दुर्ग। पाटन रोड ढौर चौक के पहले किसान का मोबाइल लूटने वाले बिहार के दो आरोपियों को उतई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल एवं लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
प्रार्थी त्रिभुवन साहू निवासी ग्राम ढौर में उतई थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह खेती किसानी का काम करता है। 29 जनवरी को वह सेलुद में वायसर लेने के लिए गया हुआ था। वहां से वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07बी वी 9842 से वापस अपने घर ढौर लौट रहा था। दोपहर लगभग 2 बजे पाटन रोड ढौर चौक के पहले पहुंचा था कि अचानक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बी क्यू 7916 पर सवार होकर दो आरोपी आए और अपनी मोटरसाइकिल को प्रार्थी की मोटरसाइकिल में टिका दिए। इससे अनियंत्रित होकर प्रार्थी मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गया। इसके बाद दोनों आरोपी प्रार्थी से बोले कि तुम्हारे पास जो भी सामान हो उसे हमें दे दो। प्रार्थी ने कहा कि उसके पास कुछ नहीं है, तो एक लड़के ने प्रार्थी के जेब में रखे 14000 रुपए कीमत के मोबाइल को लूट लिया और दोनों भी तेजी से ढौर गांव की ओर भाग निकले थे। घटना की जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने लूट के आरोपियों को जल्द से जल्द पकडने के निर्देश दिए थे। उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
संदेह के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही नीरज कुमार सरदार एवं रामरतन यादव जो कि गुरु कृपा फिड्स मिल ग्राम ढौर में काम करते और वही रहते हैं को पूछताछ में लिया। पूछताछ में नीरज कुमार सरदार एवं राम रतन कुमार यादव दोनों निवासी बिहार ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि वह अपने ठेकेदार नीतीश यादव की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बी क्यू 7916 को मांग कर दुर्ग घूमने गए हुए थे। दोपहर में वह वापस आ रहे थे तब उन्होंने देखा कि यह व्यक्ति मोटरसाइकिल से अकेले जा रहा था। सुनसान होने का फायदा उठाकर इन दोनों ने लूट की योजना बनाई और गाड़ी को ओवरटेक कर मोटरसाइकिल को रोका था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button