कार वर्कशॉप का मैनेजर हुआ ठगी का शिकार, नकली जेवर थमा हो गए रफू-चक्कर

बिलासपुर। मंगला चौक के पास एक कार वर्कशॉप के मैनेजर को पुलिसकर्मी बनकर ठगों ने चकमा दिया और जांच के नाम पर अंगूठी और चेन ली और नकली जेवर लौटाकर वहां से रफू- चक्कर हो गए। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित भुनेश्वर कुमार सूर्यवंशी मंगला शिक्षक कॉलोनी का रहने वाला है और एक कार वर्कशॉप में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 30 जनवरी को जब वे अपने घर भोजन के लिए जा रहे थे, तभी दोपहर करीब 2.30 बजे मॉल के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवकों ने झांसा दिया कि आगे मर्डर हुआ है और सुरक्षा के लिहाज से उन्हें अपने सोने के गहने जेब में रख लेने चाहिए। इसी बहाने उन्होंने मैनेजर से अंगूठी और चेन उतरवाई और बहाना बनाकर जांच के लिए ‘साहब’ को दिखाने की बात कही। इसके बाद युवकों ने जेवर लेकर एक कागज में लपेटकर उन्हें लौटा दिया और आश्वस्त करने के लिए उनके साथ घर तक चलने की बात कही।
जब मैनेजर ने कुछ दूरी पर जाकर पीछे मुड़कर देखा, तो दोनों युवक गायब थे। अनहोनी की आशंका में उन्होंने जेवरों की जांच की, तो वे नकली निकले। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
