ChhattisgarhRegion

3 साल का बच्चा हुआ एचएमपीवी वायरस का शिकार, दो जिलों में अलर्ट जारी

Share


बिलासपुर। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) का पहला केस छत्तीसगढ़ में मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां तीन साल का बच्चा जो कोरबा का रहने वाला है और उसका इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बालक की स्थिति स्थिर है लेकिन एचएमपीवी वायरस दूसरों को और न फैले इसके लिए कोरबा और बिलासपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही लक्षण वाले मरीजों का सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। बस जरूरी ऐहतियात बरतने की जरूरत है।
बताया जाता हैं कि बालक को 27 जनवरी को निमोनिया की शिकायत पर भर्ती किया गया। अस्पताल में ही एचएमपीवी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद क्रॉस चेक के लिए सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया। वहां भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद उनके परिजनों की जांच की गई। राहत की बात ये रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। स्वास्थ्य विभाग ने ओपीडी व आईपीडी में आने वाले सामान्य फ्लू, सांस में तकलीफ वाले मरीजों की एंट्री आईएचआईपी पोर्टल में करने के निर्देश जारी कर दिए है। जरूरत पडऩे पर सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा जाना है। अभी तक राजधानी समेत प्रदेश से कोई भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया है। खांसने, छींकने, मुंह, नाक व आंख को छूने से ये बीमारी फैल सकती है, जैसा कि कोरोना व स्वाइन फ्लू में होता है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि बालक कहीं बाहर नहीं गया था। आशंका है कि बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आकर एचएमपीवी संक्रमित हुआ होगा। राहत की बात रही कि पैरेंट्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बालक का स्वास्थ्य लगातार सुधर रहा है। खतरे वाली कोई बात नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button