ChhattisgarhRegion

पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मिला केस, 5 हजार मुर्गी, 12 हजार चूजों के साथ 17 हजार अण्डे नष्ट

Share


रायगढ़। चक्रधर नगर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामले मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आया और देर रात कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक ली उसके बाद रात में ही पोल्ट्री फार्म की पांच हजार मुर्गियों, 12 हजार चूजों और 17 हजार अंडों को नष्ट किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार के एक्शन प्लान फॉर प्रिवेंशन, कंट्रोल एंड कंटेनमेंट ऑफ एवियन इन्फ्लूएंजा (रिवाइज्ड 2021) के तहत पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर का क्षेत्र इंफेक्टेड जोन और 10 किमी का दायरा सर्विलांस जोन घोषित कर दिया गया है। 10 किमी के दायरे में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button