ChhattisgarhPolitics
ठक्कर बापा वार्ड से हेमलाल नायक प्रबल दावेदार
राजधानी रायपुर के ठक्कर बापा वार्ड 17 से हेमलाल नायक ने कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की है।वार्ड में हेमलाल की छवि मिलनसार युवा नेता के रूप में है। हेमलाल उर्फ लक्की वार्ड में सभी नागरिकों के सुख दुख में शामिल रहते है। साथ ही उनका सभी राजनीतिक दलों के नेताओ से अच्छा संबंध और व्यवहार है ।