ChhattisgarhRegion

कलेक्टर ने नानगूर तहसील, स्वास्थ्य केंद्र व तिरिया पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण

Share


जगदलपुर । बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. ने शुक्रवार काे नानगुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की स्थिति, पुरुष वार्ड, ऑपरेशन कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किए। उन्होंने स्वास्थ केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव की सुविधा, टीकाकरण, जीवन दीप समिति की बैठक एव लेखा का भी संज्ञान लिया । कलेक्टर ने नानगुर तहसील कार्यालय में अचानक निरीक्षण कर लंबित राजस्व प्रकरण, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, पटवारी रिकॉर्ड की स्थिति, राजस्व अमलों की मुख्यालय में उपस्थिति का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व के प्रकरणों का मासिक प्रगति की समीक्षा कर समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरे में कलेक्टर ने हाटपदमुर के धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था अवलोकन किया। उन्होंने उपार्जित धान के उठाव की स्थिति, पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जानकारी, बारदाना की उपलब्धता का संज्ञान लिया। इसके उपरांत ओडिसा सीमा में स्थित पर्यटन केंद्र तिरिया का भ्रमण किया और वन पर्यटन समिति के सदस्यों से और वन अधिकारियों से पर्यटन स्थल के विकास हेतु आवश्यक चर्चा किए। उन्होंने तिरिया पर्यटन स्थल में सफाई व्यवस्था, पार्किंग एव पिकनिक के लिए आने वालों के लिए भोजन बनाने की व्यवस्था को और बेहतर करने पर जोर दिया । इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button