दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ED दफ्तर नहीं जाएंगे। इसे लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने ED को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि ED का इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है, ताकि वे उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार से रोक सकें। आप पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नोटिस क्यों जारी किया गया है।
बता दें कि ED ने उन्हें तीसरी बार समन पेश कर 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। आम आदमी पार्टी के 3 नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब नीति केस में पहले से ही जेल में बंद हैं।
इसके पहले ED ने 2 नवंबर और 21 दिसंबर को समन भेजकर CM अरविंद केजरीवाल को पेश होने को कहा था, लेकिन केजरीवाल ने दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए ED के सामने पेश हाेने से इनकार कर दिया था। 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि ED ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा। ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को चुनाव से पहले नोटिस भेजे थे और उन पर झूठे आरोप लगाए थे। अरविंद केजरीवाल भी विपक्षी गठबंधन के नेता हैं। जांच एजेंसी अपना काम करने के बजाय विपक्षी नेताओं पर दबाव डाल रही है।