गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को, हुआ फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल
गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को, हुआ फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल
बिलासपुर। रविवार को पूरे देश में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बिलासपुर में भी इसकी तैयारी की जा रही है और समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल पुलिस परेड मैदान में आज सवेरे संपन्न हुआ। सब कुछ ठीक उसी तरह व उसी क्रम से हुआ जैसे कि 26 जनवरी को इस स्थल पर होना है। कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह इस अवसर पर मौजूद थे। अंतिम रिहर्सल को देखने बड़ी संख्या में शहर के नागरिक, छात्र – छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। रिहर्सल में अपर कलेक्टर आर ए कुरूवंशी मुख्य अतिथि की भूमिका में थे और स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
राज्य सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और वे सवेरे 9 बजे राष्ट्रध्वज फहराएंगे। श्री चौधरी यहां 11.30 बजे तक आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों में होंगे। इस बार 8 स्कूलों की टीमों को प्रस्तुति के लिए चयन किया गया है। आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। तेरह टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट कर अनुशासन का परिचय दिया। समारोह में छत्तीसगढ़ के विकास की झलक दिखाती विभागीय झांकी भी लोगों को देखने को मिलेगी।
बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि चौधरी नक्सल हिंसा में शहीद के परिवारों से मुलाकात कर उनके प्रति आदर और श्रद्धासुमन व्यक्त करेंगे। मुख्य समारोह का संचालन हमेशा की तरह व्याख्याता द्वय सौरभ सक्सेना और मुकुल शर्मा करेंगे।