36 किलो कॉपर केबल चोरी के मामले में चालक व खलासी गिरफ्तार
भिलाई नगर। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित कंपनी से 36 किलो कॉपर केबल चोरी करने के मामले में भिलाई सेक्टर-6 निवासी चालक और खलासी को पुरानी भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों ने
मिली जानकारी के अनुसार शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रशासनिक प्रबंधक अनूप कुमार ने पुरानी भिलाई पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि 23 जनवरी को आरोपी कंपनी के अंदर कुमार ट्रांसपोर्ट की स्क्रैप गाड़ी क्रमांक सीजी 15 एसी 1175 लेकर आए थे। कंपनी के दक्षणी दिशा बाउंड्रीवॉल से बाहर कॉपर केबिल फेंका, जिसका वजन 36.800 किलोग्राम था जिसकी कीमत लगभग 22000 हजार रूपये है। गाड़ी चालक बी कार्तिक उर्फ अमनजीत निवासी सेक्टर-6 तेलगू पारा एवं राजकिशोर राम उर्फ रवि कुमार सेक्टर-6 तेलगू पारा भिलाई को केबल फेंकते हुए कंपनी के सुरक्षाकर्मी बसंत कुमार साहू और भोजकुमार कंवर ने देखा और पकड़ा। रात में ही बाउंड्री वॉल के पीछे फेंकी हुई कॉपर केबल उठाकर लाए। घटना कंपनी के सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।