ChhattisgarhRegion
सांई मंदिर वाले गोविंद शर्मा का निधन
रायपुर। सांई मंदिर वाले सुंदरनगर निवासी श्री गोविंद प्रसाद शर्मा (खेड़ा वाले,मुंगेली) का 90 वर्ष की आयु में़ शुक्रवार की सुबह निधन हो गया है। अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्ति धाम में किया गया। वे राजकुमार पाण्डे के बड़े भाई एवं देवेंद्र, भूपेंद्र जितेंद्र, नागेंद्र, श्रीमती मीनाक्षी राजेंद्र पांडे एवं श्रीमती प्रीति दीपक चौबे के पिता थे।