ChhattisgarhCrimeRegion
पंकज गार्डन में नशीली टेबलेट बेचते दो गिरफ्तार
रायपुर। पंकज गार्डन के अंदर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचते हुए दो आरोपियों को पुरानी बस्ती पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि खोखोपारा स्थित पंकज गार्डन में दो लोग नशीली टेबलेट नाइट्राज़ेपाम टैबलेट आईपी नाइट्रोसन-10 की अवैध बिक्री कर रहे हैं। एएनटीएफ, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान डोमन उर्फ दादू साहू और मोह. अजहर के रूप में बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से नाइट्राज़ेपाम टैबलेट आईपी नाइट्रोसन-10 की 18 स्ट्रिप (कुल 180 टेबलेट) और नकद 770 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(बी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।