नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर” पराक्रम दिवस” का आयोजन
रायपुर। सुधा ओपन स्कूल आमासिवनी ने “पराक्रम दिवस” अवसर पर अपने छात्र और सामाज के लोगो के साथ नेताजी सुभाष चंद बोस की 128 वी जयंती मनाई। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी रक्त दान दाता श्री नवनीत झा मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 1964 में जन्मे झा ने अब तक 173 बार रक्त दान कर चुके है और इसका उन्होने एक रिकॉर्ड बनाया है।सुधा संस्था के चेयरमैन श्री जी के भटनागर ने मुख्य अतिथि का स्वागत का$फी मग देकर किया और कहा कि हर साल 23 जनवरी को *नेताजी सुभाष चंद्र बोस* जयंती के मौके पर पराक्रम दिवस मनाते हैं। जो देश भक्ति और पराक्रम के विचारो से हमे प्रेरित कर ते है। नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापन की और अंग्रेजी शासन की चैन छील ली थी। पढ़ाई में वे बहुत मेधावी छात्र थे और उन्होंने सरकारी आईएएस की नौकरी छोड़ कर देश सेवा में लग गए। आज हम सब भारतवासी उनके बलिदान को सदा याद करते रहेगे और देश सेवा का संकल्प ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सुधा की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति गोयल ने कहा कि नेताजी सच्चे देशभक्त थे उन्होंने आईएनए की स्थापना की। उन् के नारे, जैसे दिल्ली चलो और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के सैनिकों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुधा के मुख्?य कार्यपालक अधिकारी सीईओ श्री आर के सूद ने बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु नेताजी के जीवन की ख़ास प्रेरणास्पद बाते बतायी। जय हिन्द का नारा भी उन्होंने दिया।
सुधा ओपन स्कूल के बच्चों ने नेताजी के स्केच तैयार किया। उनमें रंग भर कर प्रदर्शित किया। सर्वश्रेष्ठ 3 चित्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया तथा 2 पुरस्कार नेताजी के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिये गये।स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किये।
श्रीमती भारती गंगाराम और कुमारी ख़ुशी यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अच्छा प्रयास किये। श्री झा ने सुधा के कार्यकर्म की प्रसंशा की। कार्यक्रम का समापन सभी के द्वारा गाए गए राष्ट्रगान से हुआ।