ChhattisgarhCrimeRegion
न्यायधानी में आचार संहिता में बजाया डीजे, जप्त
बिलासपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर 20 जनवरी से पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर तोरवा पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन और साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया।
छाबड़ा पैलेस के सामने मंगलवार की देर शाम तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाने की सूचना पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और कृष्ण ऊर्फ लाला पटेल (उम्र 25, निवासी चांटीडीह रपटा, थाना सरकंडा) अपने वाहन में स्पीकर लगाकर तेज ध्वनि में गाने बजा रहा था। इससे आसपास के निवासियों को असुविधा हो रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन और साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया। यह कृत्य धारा 3,5 और 15 कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पाया गया।