Life StyleMiscellaneousNational
एक फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट
एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से टैक्सपेयर्स को भी काफी उम्मीदें हैं। करदाता लंबे समय से टैक्स फ्री इनकम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है, उस तरह से टैक्स फ्री इनकम का दायरा नहीं बढ़ाया गया है। इस समय आपकी 7.75 लाख रुपये तक की इनकम पूरी तरह से टैक्स फ्री है। लोगों की मांग है कि बजट में टैक्स फ्री इनकम को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए।