ChhattisgarhPolitics
सिविल लाइन वार्ड से निशा प्रधान ने की दावेदारी
रायपुर । राजधानी रायपुर में पार्षद के दावेदारों की लाइन लगी हुई है। इसी कड़ी में सिविल लाइन वार्ड से श्रीमती निशा प्रधान ने दावेदारी की है।निशा के पति कुंदन दाऊ भी बीजेपी में सक्रिय है।
पढ़िए निशा के बारे में
- भाजपा, प्राथमिक सदस्यता 2014 से कार्यरत ।
- भाजपा सक्रिय सदस्य ।
- स्थानीय नगरी निकाय चुनाव, विधान सभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में सक्रिय योग्यता ।
राजनीतिक दायित्व
- शक्ति केन्द्र क्र. 1 से बूथ अध्यक्ष 23 ।
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संयोजक, सिविल लाईन मंडल ।
- विधानसभा चुनाव 2024 में रायपुर दक्षिण विधानसभा अंतर्गत शक्ति केन्द्र क्र.-1 से सिविल लाईन के 5 बूथों में भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत ।
- विधानसभा, लोकसभा एवं दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के लिए दक्षिण विधानसभा एवं रायपुर शहर में पूर्ण रूप से प्रचार-प्रसार किया, जिसमें भाजपा प्रत्याशियों ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की।
अन्य सेवा योगदान
- नोटबंदी के समय सिविल लाईन स्थित बैंकों में सेवा कार्य के माध्यम से जलपान वितरण ।
- कोरोना काल में वृहद स्तर पर सेवा कार्य के माध्यम से गरीब एवं निरंत राशन सामग्री वितरण घर पहुँच सेवा दी गई।
- अपने क्षेत्र में घरेलु उपचार हेतु निरंतर सेवा दी गई।