ChhattisgarhPolitics
सदर बाज़ार वार्ड से प्रतीक तिवारी प्रबल दावेदार
रायपुर ।स्वामी विवेकानंद सदरबाज़ार से पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी बीच युवाओ के बीच से प्रबल दावेदार के रूप में इन दिनों प्रतीक तिवारी का नाम आ रहा है। प्रतीक का कहना है कि वार्ड के लोग कान पकड़कर मुझसे काम करवा सकते है। उनका कहना है कि वे युवा है और यदि इसे उल्टा कर दे तो वायु हो जाता है।मैं वार्ड में शुरुआत से सक्रिय हूँ और व्यापारी वर्ग से लेकर एक आम नागरिक तक का मुझे सपोर्ट है। यहीं कारण है कि मैं अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहा हूँ। वर्तमान में प्रतीक अखण्ड ब्राम्हण समाज में अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के पद पर कार्यरत है।उनकी समाज के विभिन्न कार्यो में पूर्णतः भागीदारी है।