नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु होते ही दावेदारों की भीड़ पहुंच गई। जबकि महापौर के लिए इक्का-दुक्का पहुंचे थे। सबको मालूम हैं 28 आखिरी तारीख है नामांकन का,जबकि 25 व 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं होंगे इसलिए कि शासकीय अवकाश है। 23,24 व 27,28 मतलब चार दिन में नामांकन जमा करना है। इसलिए जैसे तैसे नामांकन तो कर दो वापसी के लिए देखेंगे की अंदाज पर दावेदार फार्म ले रहे हैं। चुनाव अधिकारियों के अनुसार पार्षद के लिए सामान्य वर्ग को पांच हजार रूपए, एससीएसटी 1000, ओबीसी को 25 सौ रुपए सुरक्षा निधि जमा करनी होगी। इसी तरह से महापौर के लिए सामान्य वर्ग 20 हजार एसटीएससी, ओबीसी 10-10 हजार की सुरक्षा निधि जमा करेंगे। यही जमानत राशि कहलाती है।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बताया कि प्रत्याशी 22 से 28 जनवरी तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करा सकेंगे। वहीं 25 व 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं किए जाएगें। नगरीय निकाय क्षेत्र के निर्वाचन लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। 15 फरवरी को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएगें। प्रथम चरण में आंरग और अभनपुर द्वितीय चरण में तिल्दा और धरसींवा में चुनाव होगा। दोनों चरणों में चुनाव लडने वाले प्रत्याशी 27 जनवरी से 3 फरवरी तक नामांकन जमा कर सकेगें। वहीं प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी तथा द्वितीय चरण 20 फरवरी को होगा। प्रथम चरण की मतगणना 18 तथा द्वितीय चरण की मतगणना 21 फरवरी को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के मद्देनजर रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अपर कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा व मनीष मिश्रा, नवीन कुमार ठाकुर, पंजीयक आस्था राजपूत, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार केसरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी नंदकुमार चौबे की ड्यूटी लगाई गई है। पंचायत निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अफिसर के रूप में सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप होंगे।