2 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ युवक व युवती गिरफ्तार
बिलासपुर। चोरी-छुपे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गांजा लाकर सरकंडा क्षेत्र में खपाने की फिराक से पहले ही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकंडा पुलिस ने स्कूटी में छिपाकर ले जा रहे 2 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ युवक और युवति को गिरफ्तार कर लिया।
सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने की लगातार जानकारी मिल रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने घेराबंदी कर आने-जाने वालों की तलाशी ले रहे थे। तभी पुलिस के जवानों ने लिंगियाडिह नर्सरी के पास दयालबंद की ओर से सरकंडा तरफ आ रहे थे स्कूटी चालक युवक और युवती को घेराबंदी कर रोका और उनसे पूछताछ की गई। गोलमोल जवाब देने पर पुलिस को उन पर शक हुआ और स्कूटी की तलाशी ली गई तब डिक्की से 2 किलो 600 ग्राम गांजा निकला। पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने ले आई पूछताछ में पता चला कि चंद्रप्रभा सिदार (21) सक्ती जिले के बाराद्वार की रहने वाली है और अनिश गुप्ता टिकरापारा मन्नू चौक में रहता है। दोनों को गिरफ्तार कर 2 किलो 600 ग्राम गांजा और स्कूटी को जप्त कर लिया।