ChhattisgarhEntertainment

28 को चिन्हारी फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड -2025

Share

रायपुर । छत्तीसगढ़ के संस्कृति कला एवं सामाजिक योगदान हमेशा सर्वोच्च स्तर पर रहा है संस्कृति और कला के समावेश जन-जन में हमेशा से ही अपना एक विशेष प्रभाव छोड़ा है।

कला, संस्कृति एवं समाज के कुछ ऐसे ही उम्दा प्रदर्शन, उत्कृष्टता को हॉटस्पॉट टेक्नोलॉजीस एवं दीपयोग सेवा विशेष सम्मान से सम्मानित करना चाहता है। यह एक अद्भुत क्षण होगा जहां पर हम कला और संस्कृति एवं समाज को बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले या कार्य करने वाले कलाकार या समाजसेवी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चिन्हारी फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन 2025 के माध्यम से चिन्हारी अवार्ड प्रदान करने जा रहे हैं।

चूंकि हॉटस्पॉट टेक्नोलॉजी एवं दीप योग सेवा संस्थान के संस्थापक योगेश्वरानंद नेताम जी स्वयं हूं। मेरे पूर्वज मेरे पितर द्वारा इच्छा थी कि समाज एवं कला के क्षेत्र में उत्कृ ष्टता पर कुछ विशेष किया जाए यह उनके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज हम सभी इतने बड़े आयोजन का साक्षी बनने जा रहे हैं। मैं दिल से उन सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा जो अभी तक हमें विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे।

चिन्हारी फिल्म गैर 2025 यह एक शुरुआत है जिसमें न केवल हम सम्मान करेंगे बल्कि कुछ ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने अपनी अलग छवि बनाई है जिन्होंने छत्तीसगढ़ के माटी को और भी गौरांवित किया है जिन्होंने माटी के खुशबू को पूरे भारतवर्ष में महकाई है ऐसे सम्माननीय जन एवं प्रबुद्ध जनों का भी सम्मान हम इस कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे।

विशेष सम्मान होगा जिन्होंने छत्तीसगढ़ के माटी को महकाया छत्तीसगढ़ के कुछ ऐसे महानुभाव जिन्होंने छत्तीसगढ़ के माटी को पूरे भारतवर्ष में गौरांवित किया पूरे भारत वर्ष में छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन किया कला के क्षेत्र में जैसे कि पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री व राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत हैं जैसे महान सम्मान से सम्मानित हस्तियों का भी सम्मान करने का हमें शुभ अवसर इस कार्यक्रम के माध्यम से मिलेगा।

“चिन्हारी”

चिन्हारी छत्तीसगढ़ी में शाब्दिक अर्थ चिन्ह ही है जो कि पूर्वज पितर के मार्गदर्शन से लिया गया है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हमारे साथ शामिल होंगे चिन्हारी टीम के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ के जाने-माने एक्टर समाज सेवक राजू दीवान जिन्होंने फिल्मों में अपना विशेष योगदान दिया है साथी व विशेष सहयोगी समाज सेवक राजू सोनी जो वर्तमान में भाजपा के सक्रिय सदस्य भी हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button