ChhattisgarhRegion
नक्सल मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सली, 12 के शव बरामद
गरियाबंद। मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में 14 से अधिक महिला व पुरुष नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। इनमें से 12 नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। इनके पास से एसएलआर,रायफल जैसे आटोमेटिक वेपनस सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। संभव हैं इनकी संख्या और अधिक हो सकती है।
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य 19 जनवरी की शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पता लग पायेगा।