ChhattisgarhRegion

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हेतु सदस्य, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंध समिति हेतु प्रतिनिधि का निर्वाचन 22 को

Share


एमसीबी। सचिव सह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा एमसीबी द्वारा सूचना दिया गया है कि, जिले के अंतर्गत संचालित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा एमसीबी में वर्ष 2024 से वर्ष 2027 तक प्रबंध समिति गठन हेतु सदस्य, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंध समिति का प्रतिनिधि का निर्वाचन किया जाना है। जिस संबंध में अध्यक्ष सह कलेक्टर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा एमसीबी के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिला शाखा एमसीबी हेतु प्रबंध समिति के सदस्य एवं प्रतिनिधिगणों का निर्वाचन 22 जनवरी 2025 को समय दोपहर 02:00 बजे से स्थान कलेक्टर सभागार जिला-एमसीबी (छ.ग.) में आयोजित किया गया है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा एमसीबी के समस्त आजीवन सदस्यगण को सूचित किया जाता है कि उक्त निर्धारित तिथि समय एवं स्थान कलेक्टर सभागृह में उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि निर्वाचन कार्य संपन्न किया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button