कांग्रेस की बैठक में 35 विधायकों में 12 विधायक रहे गायब
रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत की तारीखों की घोषणा से पहले सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में राजीव भवन में विधायकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी सह-सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, गुरू रूद्र कुमार, अमरजीत भगत और अनिला भेडिय़ा के साथ 23 विधायक शामिल है। कांग्रेस विधायकों की संख्या 35 है लेकिन 12 विधायक इस महत्वपूर्ण बैठक से गायब रहे इस बात की चर्चा बैठक में होते रही।
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी तो वह वादे कौन-कौन से होंगे और इसका कितना लाभ चुनाव में पार्टी को मिलेगा, जनता इससे कितनी संतुष्ट होगी। इसके अलावा महापौर पद के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों और पंच से लेकर सरपंच के पद पर किसे मैदान में उतारा जाना चाहिए।