मासूम की मौत का कौन है जिम्मेदार..चाइनीज मांझा ने ली जान
रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका में रविवार शाम 5 बजे चायनीज मांझे की वजह से 7 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था। अचानक एक चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गए। थोड़ी ही देर में बच्चा लहूलुहान हो गया। अस्पताल ले गए लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई। सवाल ये कि जब हर साल ऐसी घटना होती है फिर भी शहर में धड़ल्ले से चायनीज मांझें की बिक्री होती है। प्रशासन रोक लगा पाने में पूरी तरह नाकाम हैं, केवल प्रतिबंधित कर देने से कुछ नहीं होता। मौत के बाद जांच का ऐलान करने से क्या होगा? शहर में एक और हुई घटना में महिला वकील भी बुरी तरह से घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार संतोषी नगर निवासी धनेश साहू अपने बेटे को दुपहिया वाहन पर बैठाकर गार्डन घूमाने ले जा रहा था। इसी दौरान पचपेड़ी नाका चौक पर चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गया। इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी ही देर में बच्चा लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।