ChhattisgarhRegion

भालू के हमले से पिता-पुत्र की हुई मौत, दो अन्य घायल, नाइट ड्रोन से निगरानी के बाद पकड़ाया आक्रामक भालू

Share


कांकेर। भानुप्रतापपुर वन क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल में तीन ग्रामीण शनिवार को लकड़ी लेने जंगल गए थे, इसी दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले से पिता-पुत्र शंकर दरों और सुकलाल दरों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भालू काफी आक्रामक हो गया था, जिसके कारण जंगल से कई घंटों के बाद मृतक के शव को निकाला जा सका। इस घटना के बाद रात भर गांव के पास ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। भालू के खतरे को देखते हुए वन विभाग की टीम ने लोगों को गांव से बाहर जाने से मना किया था, घरों के बाहर आग जलाने की व्यवस्था की गई थी। गांव के आस-पास पिंजरा लगाकर नाइट ड्रोन की मदद से निगरानी की गई। जिसके बाद आज रविवार को भालू को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ग्राम डोंगरकट्टा पहुंची और मृत परिवार के परिजनों का ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने विधायक से बिजली नहीं होने की शिकायत की जिस पर विधायक ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई है।
जंगल सफारी रायपुर से पहुंचे डॉ. राकेश वर्मा ने कहा कि ऐसी घटना भालू के मानसिक स्वास्थ्य बिगडऩे से होता है। भालू को रेबीज होने की संभावना है, रात में ड्रोन की मदद से भालू पर निगरानी रखी गई। जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। उन्होने बताया कि भालू को अस्पताल पहुंचाया जाएगा। भालू के स्वस्थ होने पर ही दूसरे जंगलों में उसे छोड़ा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने मौके पर पहुंची, तब भालू ने दोबारा हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, नारायण यादव को दबोचकर भालू नोंचता रहा, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वन विभाग की टीम ने घंटों इंतजार के बाद भालू के कब्जे से शव को जंगल से निकाला गया। शंकर दरों और सुकलाल दरों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद आज रविवार को मृतक पिता-पुत्र के शव को परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे जंगल में अज्जू कोरेटी पर भालू ने हमला किया। युवक पर भालू को हमला करता देख पास मौजूद बुजुर्ग शंकर दरों ने बचाने का प्रयास किया। भालू ने शंकर को अपने करीब आता देख उस पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। भालू के पहले शिकार बने युवक अज्जू कुमार कोरेटी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसका कांकेर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं डिप्टी रेंजर नारायण यादव के सिर और कंधे में चोटें आई हैं, उनका रायपुर में इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार दोनों की हालत नाजुक है। इसकी सूचना मिलने पर शंकर के बेटे के साथ गांव के करीब 100 लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पिता के करीब पहुंचे सुकलाल दरों पर भी भालू ने हमला कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button