ChhattisgarhRegion

वैश्विक स्तर पर आयोजित अबेकस व मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में रायपुर की नौनिहाल प्रथम रनर अप बनी

Share


रायपुर। बीते माह दिल्ली में वैश्विक स्तर पर आयोजित अबेकस व मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में राजकुमार कालेज में अध्ययनरत पांचवीं की छात्रा अनुष्का अग्रवाल प्रथम रनर अप बनी। निर्धारित 8 मिनट में इस नौनिहाल ने 200 गणितीय सवाल में से 197 का सहीं जवाब दिया। इस प्रतियोगिता में 30 देशों के 6 हजार से अधिक नौनिहालों ने भाग लिया जिसमें भारत के 24 राज्यों व 8 केन्द्र शासित राज्यों के विद्यार्थी प्रतिनिधि भी शामिल थे। प्रतियोगिता 9 से 13 वर्ष उम्र के विद्यार्थियों के लिये था। प्रथम रनर अप के ऊपर सिर्फ चैंपियन ट्राफी होता है जिसे 200 प्रश्नों में से 200 का सहीं हल कर अन्य प्रतिभागी ने जीता।
सन् 1993 में मलेशिया में स्थापित यूं सी एम ए एस अबैकस आधारित मानसिक गणित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता विभिन्न देशों में आयोजित करता है और दिल्ली में इसका दूसरा आयोजन था। अबैकस के प्राचीन उपकरण को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के साथ जोड़ छात्रों में इस तकनीक से और बेहतर क्या किया जा सकता है इसकी जानकारी एकत्रित करने के साथ – साथ विद्यार्थियों के हौसले बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का यह 25 वां वर्ष था। इस संस्था के चौबे कालोनी सेंटर से अनुष्का प्रतियोगिता में भाग लेने प्रतिनिधि चुनी गयी थी व इसकी शिक्षकगण शिक्षा सिंह, निधि सिंह व धर्मेन्द्र सिंह थे। अनुष्का अमीन पारा निवासी अधिवक्ता रविशंकर अग्रवाल की पुत्री है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button