ChhattisgarhCrimeRegion

गांजा खरीदने वाला बबलू महाराज जबलपुर से गिरफ्तार

Share


राजनांदगांव। पुलिस थाना घुमका एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा आर्डर कर खरीदने वाले आरोपी मुकेश कुमार उर्फ बबलू महाराज को जबलपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना द्वारा धारा 20 (बी), (11) (सी) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में मोहंदी चौक में 24 अक्टूबर 2024 को डीआई पिकअप वाहन में 65 किलोग्राम गांजा अवैध परिवहन करते 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर सोर्स टू एन्ड कार्रवाई करते संलिप्त अन्य 3 आरोपियों को ओडिशा, भिलाई और जबलपुर से गिरफ्तार किया गया था। गांजा आर्डर कर खरीदने वाले आरोपी बबलू महाराज निवासी जबलपुर जो कि कार्रवाई के बाद फरार हो गया था। पुलिस थाना घुमका एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम फरार आरोपी की पतासाजी के लिए जबलपुर रवाना हुई थी, जहां आरोपी के घर ग्राम देवनगर जिला जबलपुर आरोपी मुकेश कुमार उर्फ बबलू महाराज निवासी जबलपुर को हिरासत में थाना घुमका लाकर पूछताछ कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button