बिलासपुर स्टेशन में पुनर्विकास कार्य प्रगति पर अनारक्षित टिकट घर शीघ्र गेट नं 1 के पास स्थित पर होगा स्थानांतरित
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर स्टेशन को 392 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है ।बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत स्टेशन परिसर का आधुनिकीकरण एवं उन्नयन का कार्य किया जा रहा है । इसके तहत बिलासपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएँ, बेहतर यात्री सुविधाएँ और स्वच्छ व सुगम परिवेश उपलब्ध कराने विभिन्न निर्माण कार्य शामिल है । स्टेशन को पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और डिज़ाइन से पुनर्विकसित भी किया जा रहा है।
स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पुनर्विकास के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इस निर्माण कार्य के दौरान स्टेशन पर अस्थायी रूप से कुछ सेवाएं और सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
इस निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को स्टेशन आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए रेल प्रशासन द्वारा अनेक प्रबंध/बदलाव किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में गेट नं 3 के अनारक्षित टिकट घर को गेट नं 1 के पास स्थित आरक्षण टिकट घर में शीघ्र ही स्थानांतरित किया जाएगा। उपरोक्त बदलाव निर्माण कार्य के पूर्ण होने तक रहेगा । इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म में उपलब्ध अन्य सुविधाएं यथावत रखी गई है ।