NationalPolitics

आप का दावा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत देने से पुलिस का इंकार

Share

दिल्ली पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी एक ‘डॉक्यूमेंट्री’ की स्क्रीनिंग की इजाजत न देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा इजाजत न मिलने की वजह से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रद्द करना पड़ा है। बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दोपहर करीब 12 बजे प्यारेलाल भवन में होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी कैसे चल रही थी, और उनके बाहर आने के बाद क्या-क्या हुआ। आप ने स्क्रीनिंग रद्द होने की सूचना देते हुए कहा, ‘हमें आपको यह बताते हुए बहुत खेद हो रहा है कि दिल्ली पुलिस ने आज हमारे द्वारा रिलीज़ की जा रही डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। दुर्भाग्य से हमें इसे रद्द करना पड़ रहा है, लेकिन हम इसे फिर से शेड्यूल करेंगे और हम इसे किसी भी कीमत पर रिलीज़ करेंगे। हम आपको इस बारे में सूचित करते रहेंगे। असुविधा के लिए खेद है।’ आम आदमी पार्टी के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने भी एक बयान जारी किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button