ChhattisgarhRegion
कल से हनुमान मंदिर गुढियारी वार्षिकोत्सव की शुरुआत होगी कलश यात्रा के साथ
रायपुर। हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव की शुरुआत 17 जनवरी शुक्रवार को सुबह 8 कलश बजे यात्रा के साथ होगी। 17 से 24 जनवरी तक मारुती मंगलम भवन अवधभपुरी मैदान में वार्षिकोत्सव आयोजन के दौरान दोपहर 3 बजे से श्रीमद भागवत कथा और शाम 7 बजे से दिव्य रासलीला आयोजित है।
श्रीमद भागवत कथा का वाचन दृष्टांत का वर्णन वृंदावन से आये मनोज कुमार शास्त्री करेंगे वहीं स्वामी भुवनेश्वर महाराज दिव्य रासलीला के सूत्रधार होंगे। आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर पुरुषों और महिलाओ के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। 17 जनवरी को भव्य कलश यात्रा महेश भवन (रामदेव बाबा मंदिर) से सुबह 8 बजे निकाली जायेगी जो गुढिय़ारी का भ्रमण करते हुए मारुती मंगलम में आकर संपन्न होगी।