ऑटो एक्सपो में पहले दिन 1 हजार वाहनों की डिलीवरी ने रचा इतिहास
रायपुर। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2025 का गुुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प हैं जहां एक ही जगह पर दोपहिया, चार पहिया, टै्रक्टर व कमर्शियल व्हीकल्स उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आव्हान किया कि मनपसंद वाहन लेने के इस अवसर का लाभ उठायें, राज्य सरकार ने भी आजीवन रोड टैक्स पर यहां 50 फीसदी की छूट प्रदान की है। चूंकि इस बार फसल अच्छी हुई है और किसानों के पास पैसा भी ज्यादा जायेगा तो व्हीकल्स भी ज्यादा बिकेंगे। उन्होने राडा मेंबर्स से उम्मीद जतायी कि जब पिछली बार 10 हजार व्हीकल्स बिके थे तो इस बार 20 हजार व्हीकल्स बिकने चाहिए। ऑटो एक्सपो ने पहले दिन 1 हजार वाहनों की डिलीवरी कर रिकार्ड स्थापित कर दिया है। फोर व्हीलर खरीदी करने वाले ग्राहक संजय वाच्छानी को मुख्यमंत्री साय ने मंच से चाबी सौंपकर बधाई दी। राडा ने रोड सेफ्टी के लिए मुख्यमंत्री साय को पांच लाख का चेक भी डोनेट किया। आडी कार व होंडा मोटरसाइकिल के नए माडल की लांचिंग भी हुई।
15 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित ऑटो एक्सपो का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले साल एक्सपो में जब 10 हजार व्हीकल्स बिके थे तब 300 फीसदी रोड टैक्स के साथ जीएसटी में 500 फीसदी का इजाफा हुआ था और जब लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट प्रदान कर रहे हैं तो इस साल यह 20 हजार तक पहुंचना चाहिए। इस बार बारिश भी अच्छी हुई है 145 लाख मिट्रिक टन से बढ़कर 165 लाख मिट्रिक धान की खरीदी करने जा रहे हैं इसलिए किसानों के पास पैसा भी ज्यादा जायेगा तो व्हीकल्स भी ज्यादा बिकेंगे। उन्होने राडा मेंबर्स से अपील करते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के लिए वे वाहन बेंचते समय ग्राहकों को सचेत करें और अनिवार्य रुप से हेलमेट भी प्रदान करें। उन्होने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि विधायक रहते हुए वे खुद दोपहिया चलाकर अपने क्षेत्र में भ्रमण करते थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.रमनसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर व्हीकल्स की बिक्री में 18 प्रतिशत का ग्रोथ कर छत्तीसगढ़ नंबर वन रहा,यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। जिस छत्तीसगढ़ को पहले पलायन करने वाला राज्य कहा जाता था आज वही छत्तीसगढ़ 25 सालों में अपने पैरों पर खड़े होकर दौडऩे लगा है। सभी सेक्टर में ग्रोथ हुआ है। 3100 रुपए कीमत पर 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ की खरीदी से किसानों के घरों में खुशहाली आई है। धान की बिक्री होती है मिलिंग होती है फिर सेंट्रल को जाता है सभी कडिय़ां एक दूसरे से जुड़ती हैं। इकानामी का असर हैं कि वाहनों की बिक्री में छत्तीसगढ़ ने रिकार्ड बनाया है। उन्होन मोदी जी व गडकरी जी को छत्तीसगढ़ में शानदार सड़कों की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज का समय कनेक्टिविटी का है चाहे वह रोड कनेक्टिविटी हो या और कोई। रोड सेफ्टी के लिए जनजागरूकता काफी जरूरी है।
सरकार की ओर किए गए सरलीकरण का असर है कि व्हीकल्स बिक्री में 18 फीसदी का ग्रोथ रहा। परिवहन सचिव एस प्रकाश ने कहा कि सेंकड टाइम हैं जब आटो एक्सपो में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इससे ग्राहक, डीलर्स व सरकार सभी को फायदा होता है। पिछली बार 10 हजार व्हीकल्स की बिक्री हुई थी इस बार दुगुने बिक्री की उम्मीद है। रोड सेफ्टी के लिए परिवहन विभाग लगातार अभियान चलाता है।
दीप प्रज्जवलन व गणेश वंदना के साथ ऑटो एक्सपो का अतिथियों ने शुभारंभ किया पश्चात स्वागत भाषण देते हुए राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन ने कहा कि राडा का यह आयोजन हमारे लिए गर्व व खुशी की बात है कि हम लगातार नवाचार,प्रगति व विकास की ओर बढ़ रहे हैं। ये हमारा 8 वां एडिशन है और हमारा एसोसिएशन अब एक प्रभावशाली संगठन बन चुका है। 18 फीसदी ग्रोथ हमने पिछली बार हासिल किया था। हमारा सेक्टर 20 फीसदी जीएसटी की हिस्सेदारी प्रदान करता है। सरकार की दूरदर्शी निर्णय व 50 फीसदी आजीवन रोड टैक्स जैसी नीतियां ताकत प्रदान करती है। उन्होने हर साल के लिए एक निश्चित तारीख तय कर दिए जाने की बात भी कही। आभार प्रदर्शन फाडा के पूर्व अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया ने किया। आटो एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, उपायुक्त परिवहन डी.रविशंकर भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया के अलावा राडा के वरिष्ठ मेंबर्स अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, विवेक गर्ग, शरद गोयल, विजय नत्थानी, यशवंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रजत छाबड़ा सहित स्टॉल होल्डर्स भी उपस्थित थे।
रोड सेफ्टी के लिए राडा ने दिया पांच लाख का चेक
राज्य सरकार द्वारा रोड सेफ्टी के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पांच लाख रुपए का चेक राडा पदाधिकारियों ने प्रदान किया। उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने अवगत कराया कि हर डीलर्स वाहनों की बिक्री के साथ हेलमेट व एक पौधा कस्टमर को देकर सुरक्षा व पर्यावरण को बचाने में सहयोग का अनुरोध करते हैं।
दो नए व्हीकल्स की लांचिंग-
ऑटो एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अन्य अतिथियों ने दो नए वाहनों की लांचिंग की जिसमें होंडा एसपी 125 सीसी ओबीडी 2 बी मोटरसाइकिल व आडी कार क्यू 755 टीएफएसआई शामिल रहे।
रोड सेफ्टी में सहयोग करने वालों को किया गया सम्मानित
रोड सेफ्टी में सहयोग करने वालों को मुख्यमंत्री साय ने सम्मानित किया – डा.एसएन मढ़रिया, डा.चंदन डे, डा. सुशील शर्मा, डा. मनीष, डा. डीके त्रिपाठी, दिनेश टांक, यातायात विभाग से श्री भोई, शेषकरण देवांगन, अभिजित सोनी, सूरज मानिकपुरी, संदीप घाटगे, रवि चौहान, परमेश्वर सिंह, प्रदीप सोनी, हर्षद साहू सहित अन्य।